एसडीम व तहसीलदार ने बांटी राशन किट

Prakash Prabhaw News
एसडीम व तहसीलदार ने बांटी राशन किट
मोहनलालगंज /निगोहां
वैश्विक महामारी कोरोना में जब पूरे देश में लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद चल रहा है, ऐसे में समाचार पत्र वितरक सुबह से आपके घरों में देश - दुनिया की ताजी खबरों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। समाचार पत्र वितरको की मदद के लिए आगे आये मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की तरफ से एसडीएम पल्लवी मिश्रा व तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, नायब तहसीलदार शिशिर त्रिपाठी ने मगंलवार को मोहनलालगंज, निगोहा,मदाखेड़ा सेन्टरो पर समाचार पत्र वितरको के बीच पहुंचकर उन्हे राहत किट बांटी।मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की ओर से तीनो सेंटरो के 27 समाचार पत्र वितरको को बांटी गई राहत किट में आटा, दाल, चावल, नमक, हल्दी, मिर्च, तेल,सब्जी आदि शामिल था।एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और कोरोना से बचाव के लिए समाचार पत्र वितरको को मास्क भी वितरित किए गये।समाचार पत्र वितरको ने राहत किट देने पर तहसील प्रशासन का आभार जताया।इस मौके पर मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,आशीष द्विवेदी, ,अभय दीक्षित,मौजूद रहे।
Comments