एक सप्ताह के अंदर तीन गौवंशो की हुई मौत , जिम्मेदार मौन

अव्यवस्था की शिकार पल्हाना की गौशाला, नहीं थम रहा गौवंशो की मौत का सिलसिला
एक सप्ताह के अंदर तीन गौवंशो की हुई मौत , जिम्मेदार मौन
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत पल्हना गौशाला अव्यवस्था का शिकार है। स्थिति यह है कि लापरवाही के चलते गौशाला में संरक्षण के लिए रखे गए गौवंश मौत के गाल में समा रहे हैं। आये दिन हो रही गौवंशो की मौत से जिम्मेदारों ने चूप्पी साध रखी है।
स्थानीय लोगों की माने तो पल्हाना की गौशाला में इस समय पांच दर्जन से अधिक गौवंश संरक्षण के लिए रखे गए है। इन गौवंशो के लिए गौशाला के पर्याप्त इन्तजाम नहीं है। खाने के लिए भूसा और हरा चारा नहीं उपलब्ध हो रहा है और न ही बीमार गौवंशो के लिए इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। मात्र केयर टेकर की जिम्मेदारी पर गौवंशो को गौशाला में संरक्षित किया गया है। वर्तमान स्थिति यह है कि आये दिन इस गौशाला में दो एक गौवंश मौत के गाल में समा रहे है। पिछले दो दिनों में तीन गौवंश की मौत हो चुकी। इलाके के लोग जब जिम्मेदार अधिकारियों को इस बाबत शिकायत करते हैं तो उन्हें चुप रहने के लिए कह दिया जाता है और जवाब देने में चूप्पी साध लेते है। जिम्मेदारों की इस प्रकार की लापरवाही और लगातार हो रही गौवंशो की मौत को लेकर क्षेत्रीय लोग और गौवंश संरक्षण संगठन के जिम्मेदार लोगों ने नाराजगी जाहिर किया है।
Comments