फ़ैज़-ए-आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भी गरीबो की मदद

फ़ैज़-ए-आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भी गरीबो की मदद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।

फ़ैज़-ए-आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भी गरीबो की मदद

महमूदाबाद(सीतापुर) – कोरोना वायरस के कारण  देश में लॉकडाउन होने के बाद उत्पन्न होने वाली परेशानियों के कारण से छोटे दुकानदार,गरीब मजदूर   लोग काफी परेशान हाल नज़र आ रहे है, इस विश्व व्यापी महामारी में सरकार की ओर से जरूरत मंदों को तहसील प्रशासन की ओर से मुफ्त राशन भी मुहैय्या कराया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाएं भी बेसहारा गरीब, मजदूर या जिनका कारोबार  लॉकडाउन होने के कारण  बंद हो चुका है, ऐसे लोगो की ढूंढ करके उनके घरो तक राशन किट या नगद रुपए पंहुचा रहे है.

इसी सिलसिले में आज महमूदाबाद की संस्था फैज़-ए-आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदो को  40 राशन किट बांटी, जिसमें दो प्रकार की दाल 1.5 किलो, शक्कर 2 किलो , तेल 1 लीटर, सेवई आधा किलो, के अतरिक्त चायपत्ती, खजूर,नारियल,साबुन,निरमा जरूरत का सामान रखा गया था। जिसे संस्था के सदस्यों  के जरिये जरूरतमंदो के घर-घर पहुँचाया गया। इसके अतरिक्त घरेलू खर्च के लिए करीब 10 लोगो को 1000-1000 रुपए नगद दिए गये।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ  ने कहा कि लॉक डाउन  में ज्यादा से ज्यादा बेसहारा या जरूरतमंदों की मदद करने करें।  हम लोगो को हमेशा अपने आसपास ऐसे लोगो को जरूर ध्यान रखना चाहिए जो लोग परेशान हाल होने के बावजूद किसी से मदद नहीं मांगते और साथ ही साथ ऐसे लोगो के बच्चों की शिक्षा पर भी हमें खर्च करना चाहिए जिससे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षित  हो और आगे चलकर अपने घर वालो के लिए कमाई का जरिया बने। इस मौके पर मौलाना आफताब नदवी, मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम, आफताब खान, शम्सुज्जुहा अंसारी,ज़ियाउद्दीन व साकिब उमर मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *