आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर टू डोर ई रिक्शा आदि से माध्यम से कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर टू डोर ई रिक्शा आदि से माध्यम से कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शमीम की रिपोर्ट,
_कानपुर-जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी व्यापारी बंधु को जो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति विशेषकर ग्रोसरी आइटम,किराना आइटम,राशन की सप्लाई इत्यादि में होम डिलीवरी या डोर टू डोर डिलीवरी के कार्य में लगे हुए हैं उन्हें यह स्पष्ट करते हुए बताया कि वे ई-रिक्शा के माध्यम से भी आवश्यक वस्तुएं जिनमें आटा, दाल, चावल, चीनी, चायपत्ती, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, सर्फ, मसाले, घी तेल नमक इत्यादि बहुत ही आवश्यक वस्तुवे अपने ई-रिक्शा इत्यादि के माध्यम से या मोबाइल शॉप के रूप में हायर करके अपने क्षेत्र में गली, मोहल्ले में बिक्री कर सकते हैं जिसके पास के लिए संबंधित थाने को पास निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है और थाने के माध्यम से तत्काल पास लेकर होम डिलीवरी की व्यवस्था को मजबूत बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है जिससे की सभी लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद में या उनकी पहुंच में कोई समस्या न हो केवल इस बात का विशेष ध्यान रहे कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए डोर टू डोर गली मोहल्लों में सप्लाई कर सकते हैं।
Comments