चौकीदारों की आंखों से अफसर देखेंगे चुनावी माहौल

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
चौकीदारों की आंखों से अफसर देखेंगे चुनावी माहौल
पीलीभीत: गांव की सरकार बनाने के लिए चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। ऐसे में अब गांवों के इस चुनावी माहौल की निगरानी के लिए चौकीदारों को अलर्ट किया जा रहा है। इन्हीं के माध्यम से अफसर गांव के माहौल को देखेंगे।
पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही प्लानिग के बारे में चौकीदारों को भी बताया जाएगा। गांव में चौकीदार की क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी। किन-किन बिदुओं पर चौकीदार को नजर रखनी है। गांव में चौकीदार ही पुलिस का मुख्य व्यक्ति होता है। उसके पास प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली भी होती है।
शराब तस्करों पर नजर रखेंगे चौकीदार, आबकारी विभाग लेगा सहयोग
चौकीदार अवैध शराब का धंधा करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करवाने में भी अहम रोल निभाएंगे। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया विभाग द्वारा चौकीदारों से संपर्क साधा जा रहा है थानों में भी समझाया भी जा चुका है।
चौकीदारों को सौंपी जाएगी यह जिम्मेदारी
0- गांव के अपराधी प्रवृति वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी।
0- गांव के चुनावी समीकरण कैसे हैं। कौन-कौन जातियों के लोग गांव में रहते हैं।
0- गांव का चुनावी माहौल कैसा है। दावेदारों की गतिविधियां कैसी चल रही हैं।
0- गांव में चुनाव के दौरान पुरानी घटनाओं कब-कब हुई। किस-किस बात पर हुई।
0- गांव में प्रधानी के दावेदारों के साथ रहने वाले लोगों की गतिविधियां कैसी है। उनका आचरण कैसा है।
चुनाव के दौरान गांव में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौकीदारों को अलर्ट किया जाएगा। उन्हें क्या-क्या करना है। इसके बारे में जल्द बताया जाएगा।
Comments