आरोपी के बहन पर गलत नजर रखने के कारण हुई थी राहुल की हत्या

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
बसपा नेता के बेटे की हत्या का खुलासा, आरोपी के बहन पर गलत नजर रखने के कारण राहुल की गोली मारकर हुई थी हत्या
-हत्या से पहले बनाई थी इंस्टाग्राम रील, फिर गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई बसपा पूर्व मेरठ मंडल कोआर्डिनेटर हरगोविंद भाटी के बेटे राहुल की हत्या का खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल ली है, आरोपी ने बताया की मृतक राहुल आरोपी की उसकी बहन पर गलत नजर रखता था। इसी को लेकर आरोपी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस कि गिरफ्त में खडे पल्ला गांव निवासी और राहुल के दोस्त प्रवेश को पुलिस ने राहुल की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया. डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीशचंद्र ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के जूनपद गांव के पास 11 फरवरी को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। उंसके सिर पर चोट के निशान थे और उसकी पहचान पल्ला निवासी राहुल भाटी के रूप में हुई थी। उसके पिता हरगोविंद भाटी एक बसपा नेता है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। जिसके बाद पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी तो पता चला कि वह गांव से अपने दोस्त के साथ आया था, फिर पुलिस ने इस मामले में राहुल के दोस्त प्रवेश को पूछताछ कि, तो सारे मामले खुलासा हो गया.
डीसीपी ने बताया कि प्रवेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल और वह बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों पड़ोसी भी हैं। आरोपी ने बताया कि राहुल उसकी बहन पर गलत निगाह रखता था जो कि उसको पसंद नहीं था। आरोपी प्रवेश ने बताया कि दोनों को इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक था।
उस दिन भी घर से रील बनाने के लिए ही दोनों लोग आए थे और हत्या से पहले एक रील बनाई थी और उसके बाद प्रवेश ने राहुल की गर्दन में पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को जुनपद गांव के जंगल में फेंक कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
Comments