भीषण आंधी तूफान में गिरे कई पेड़

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
भीषण आंधी तूफान में गिरे कई पेड़
राजधानी लखनऊ में रविवार की शाम तकरीबन 5 बजे अचानक से मौसम ने करवट बदल दी और पूरे राजधानी में धूल भरी आंधी तूफान का कहर जमकर बरस रहा है । दिन भर चली हल्की हवाओं ने अचानक मौसम का पूरा रुख ही बदल दिया है। तेज रफ़्तार से आंधी तूफान ने कईयों के घर बर्बाद कर दिए । कई पेड़ आंधी तूफान की वजह से गिर गए तो कहीं किसी ग़रीब का छप्पर उड़ गया।
इस अचानक आई आपदा ने पूरे राजधानी के माहौल को ही बदल कर रख दिया। राजधानी लखनऊ में लगातार रविवार शाम से अचानक आई आंधी तूफान ने सबके होश उड़ा दिए तो कहीं लोग तेज़ रफ़्तार से चल रही आंधी तूफान का मजा ले रहे। वही हल्की बारिश की बूंदों ने राजधानी के माहौल को ठंडा कर दिया जमकर कड़कती रही आसमान में बिजली इन हवाओं में वही गिरे आम को बीनते हुए भी कुछ लोग नजऱ आये
सवांददाता- शशांक मिश्रा,लखनऊ
Comments