अयोध्या दीपोत्सव-2025: यूपीएसटीडीसी लाया लखनऊ से एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज

अयोध्या दीपोत्सव-2025: यूपीएसटीडीसी लाया लखनऊ से एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज

अयोध्या दीपोत्सव-2025: यूपीएसटीडीसी लाया लखनऊ से एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज

आप भी बन सकते हैं 26 लाख दीयों के भव्य प्रज्ज्वलन और अद्भुत आतिशबाजी के साक्षी।

मात्र 1500 रुपए में ट्रांसपोर्ट, गाइड और भोजन के साथ आस्था व सुविधा का सशक्त माध्यम।

लखनऊ-अयोध्या-भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या इस दीपावली 26 लाख दीयों से जगमगाने के लिए तैयार है। दीपोत्सव-2025 के इस भव्य और ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लखनऊ से अयोध्या तक एक एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा यह टूर पैकेज कम दर पर संचालित किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को दीपोत्सव के अद्भुत नजारों का साक्षी बनने का अवसर देगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी।

​पर्यटन मंत्री डॉ. जयवीर सिंह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी आमजन को दीपोत्सव-2025 के इस ऐतिहासिक उत्सव का सहभागी बनने का अवसर प्रदान कर रहा है। लखनऊ से अयोध्या तक का यह विशेष टूर पैकेज श्रद्धालुओं को एक आनंददायक आध्यात्मिक अनुभव देगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो यात्रा के दौरान अयोध्या की पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रोचक प्रसंग साझा करेंगे। इस पैकेज में यात्रा के दौरान दिन और रात्रि भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई है।

​लखनऊ-अयोध्या-लखनऊ यात्रा पैकेज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी। यात्रियों को लेकर टेम्पो ट्रैवलर सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से अयोध्या के लिए रवाना होगा। मार्ग में दोपहर 02:30 बजे भोजन की व्यवस्था की जाएगी। तत्पश्चात, यात्रा दल शाम 3 बजे अयोध्या पहुंचेगा और राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह के अद्भुत आयोजन का साक्षी बनेगा। इस यात्रा का शुल्क 1,500 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, जिसमें ट्रांसपोर्ट, स्थानीय गाइड, दिन-रात के भोजन और पानी की बोतल की व्यवस्था शामिल है। इच्छुक यात्री इस पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in पर कर सकते हैं।

​यात्रियों का दल शाम 07:30 बजे पावन सरयू तट पर 26 लाख से अधिक दीयों को प्रज्वलित होते देखेगा। देश-दुनिया के करोड़ों आस्थावान भी इस पल के साक्षी बनेंगे। इस दिव्य क्षण को आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी, आकर्षक लेजर शो और अद्भुत एरियल ड्रोन प्रस्तुति अविस्मरणीय बनाएगी। मनमोहक दृश्य देखने के उपरांत रात्रि 09:30 बजे रात्रि भोजन के बाद यात्रा दल रात 11 बजे लखनऊ के लिए पुनः प्रस्थान करेगा।

​पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने बताया कि यूपीएसटीडीसी द्वारा आयोजित गाइडेड टूर पहले ही सभी आयु वर्ग के यात्रियों, विशेषकर परिवार के साथ सफर करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों में लोकप्रिय हो चुका है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव-2025 यात्रा पैकेज के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर आगंतुक न केवल सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद ले, बल्कि अयोध्या के आध्यात्मिक आकर्षण का अनुभव भी प्राप्त कर सके। यह नई पहल नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए हाल ही में शुरू किए गए वीकेंड गाइडेड टूर की सफलता के बाद की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *