ताकती रह गई प्रतापगढ की पुलिस, शराब माफिया ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 June, 2021 16:32
- 447

प्रतापगढ
04.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ताकती रह गयी प्रतापगढ की पुलिस, शराब माफिया ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
ताकती रह गई प्रतापगढ जिले की तेजतर्रार पुलिस, कथित शराब माफिया गुड्डू सिंह ने किया अदालत में आत्मसमर्पण। लगभग डेढ़ माह पहले एडीजी जोन प्रयागराज की अगुआई में हथिगवां थानाक्षेत्र के नौबस्ता गांव में बरामद की गई थी शराब की फैक्ट्री से 10 करोड़ की शराब और केमिकल तथा उपकरण। मामले में एडीजी ने बताया था कि बलीपुर के प्रधान गुड्डू सिंह की गौशाला, मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोज में लगी रही लेकिन पुलिस के हाथ नही आया था गुड्डू। जेल जाने से पहले गुड्डू ने खुद को बताया बेकसूर, राजनीति का शिकार होने और जोन के बड़े अफसर पर लगाया गम्भीर आरोप। बोला गुड्डू जोन के बड़े अफसर की डिमांड को पूरी न कर पाने की वजह से फंसाया गया। नगर कोतवाली इलाके में पकड़ी गई शराब में भी इसी बड़े अफसर का नाम आया तो उसका नाम निकालने का भी लगाया आरोप। गुड्डू के बयान एक बार फिर पुलिस के बड़े अफसरों को कटघरे में खड़ा कर दिया, पहले भी कानपुर के बिकरु कांड के अलावा भी अफसरों की संदिग्ध भूमिका आ चुकी है सामने। बड़ा सवाल की आखिर क्या सूबे में बड़े बड़े अफसर भी संलिप्त है अवैध कारोबार में, आखिर कब होगी ऐसे अफसरों पर कार्यवाई।
Comments