वाहन की टक्कर से मोर घायल, इलाज के दौरान मौत
Prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
वाहन की टक्कर से मोर घायल, इलाज के दौरान मौत
पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी): गजरौला क्षेत्र असम हाइवे पर माला मोड़ के नजदीक गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी एक मोर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। मोर के शव को मोमिनगंज पौधशाला में अग्नि के सुपुर्द कर दिया गया। मोर को गंभीर हालत में घायल देखकर राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद सामाजिक वानिकी के वन दरोगा रामाधार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मोर को जिला मुख्यालय भेजा। यहां इलाज के दौरान मोर की मौत हो गई। पशु चिकित्सालय में तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा मोर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि चूंकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है, इसलिए पोस्टमार्टम के बाद मोर के शव को मोमिनगंज पशुशाला में सम्मान के साथ अग्नि के सुपुर्द किया गया।
Comments