मौलाना कल्बे सादिक़ ने किया ऐलान, 25 मई को होंगी ईदुल फ़ित्र

prakash prabhaw news
लखनऊ
Report - Sarves Abidi
मौलाना कल्बे सादिक़ ने किया ऐलान, 25 मई को होंगी ईदुल फ़ित्र
मौलाना कल्बे सादिक़ ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस मे बताया अबकी ईद 25 मई को होंगी, उन्होंने कहा अबकी ईद सादगी से मनाये, ईद मे जो पैसा अपने कपड़ो व अन्य सामान पर खर्च करते है, इस बार वो पैसा गरीबो, ज़रूरतमंदो व बेसहारा लोगो की मदद के लिए खर्च करें.
मौलाना ने कहा सभी लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का ख्याल रखे, अपने घरों मे ईद की खुशियाँ मनाये और मुल्क और पूरी दुनिया से इस कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात मिले इसके लिए खास दुआ करें. प्रेसकॉन्फ्रेंस मे सोशल एक्टिविस्ट मेराज हैदर व कल्बे हुसैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
Comments