वरिष्ठ पत्रकार इसराफील खान बने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जिला मिडिया प्रभारी।
- Posted By: Israfeel Khan
- राजनीति
- Updated: 9 June, 2022 23:10
- 369

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
वरिष्ठ पत्रकार इसराफील खान बने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जिला मिडिया प्रभारी।
अमेठी में एमआईएम जिलाध्यक्ष निजाम अहमद सिद्दकी ने तिलोई निवासी इसराफील खान को एमआईएम का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर जनपद के एमआईएम कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
एमआईएम जिलाध्यक्ष निज़ाम अहमद सिद्दकी द्वारा जनपद में 1 जिला मीडिया प्रभारी व 1 ब्लांक अध्यक्ष व 1 जिला महासचिव व 8 जिला सचिव की घोषणा की गई है। जिसमें अमेठी से इसराफील खान को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। मनोनयन पर एमआईएम
जिला मुख्य महासचिव इन्तिजार खान,विधानसभा मुख्य महासचिव जगदीशपुर नवाब हाशिमी,मोहम्मद अजहर,मारुफ अहमद,विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी जगदीशपुर अकरम इदरीशी, विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य जगदीशपुर हाफ़िज़ अरसलान,सदस्य हाफ़िज़ सुल्तान,आदि लोगों ने हर्ष जताते हुए इसराफील खान को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इसराफील खान ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मै निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।
Comments