हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की मुलाक़ात के क्या है मायने
PPN NEWS
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की मुलाक़ात,विधानसभा चुनाव में "इंडिया" गठबंधन की सरकार बनाए जाने को लेकर मंथन किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की और देवीलाल की लोकदल मिलकर एक नई रणनीति की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश जैसा माहौल अब हरियाणा विधान सभा के चुनाव में भी होने जा रहा है।
हरियाणा में विधानसभा चुनावों को कुछ दिन शेष बचे हैं। वहीं लोकदल ने भी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। वहीं मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह से अहम मुलाकात हुई।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति के बारे में दोनो नेआताओ के बीच चर्चा भी हुई।दोनो नेताओ सकारात्मक माहौल में विधानसभा की सभी सीट को जीतने पर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की । "इंडिया" गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेगा।
Comments