शिक्षा मन्दिर के सामने गन्दगी साफ सफाई कराने में असमर्थ शिक्षा विभाग एवं प्रशासन

शिक्षा मन्दिर के सामने गन्दगी साफ सफाई कराने में असमर्थ शिक्षा विभाग एवं प्रशासन

PPN NEWS

मध्यप्रदेश

विद्यालय परिसर के सामने गन्दगी साफ कराने में असमर्थ शिक्षा विभाग एवं प्रशासन 

  • फोकस -- मध्यप्रदेश / रीवा विकासखंड हनुमना के अन्तर्गत थाना मऊगंज स्थित

  • पटेहरा शासकीय पाठशाला के सामने गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है

  • लेकिन उसको हटवाने में शिक्षा विभाग एवं प्रशासन नतमस्तक दिखाई दे रहे है।  
  • आपको बताते चले शासकीय पाठशाला पटेहरा  में गेट के सामने बकरी एवं उसकी गन्दगी का अम्बार लगा हुआ।

हेडमास्टर कन्हैयालाल  ने  इसका विरोध भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।  

इस सन्दर्भ में उन्होंने अपने उच्च शिक्षा अधिकारी एंव प्रशासन तक गुहार लगया कि विद्यालय परिसर के सामने गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है

इसको साफ एवं सुरक्षित रखना सब की जिम्मेदारी है। इस सन्दर्भ में अपने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी के एवं प्रशासन तक अपनी बात रखी लेकिन विद्यालय परिसर को साफ एवं सुरक्षित रखने में शिक्षा विभाग नतमस्तक होता नज़र आ रहा है।  

आपको बताते चले यह करीब पाच वर्ष से ज्यादा से यहाँ इस तरह की दिनचर्या हो गई है

लेकिन आखिर में थक हार आखिर अब उन्होंने अपनी बात जनता के समकक्ष रखा ताकि यहाँ की स्थिति में सुधार किया जा सकें।

आखिर शिक्षा विभाग क्यों नतमस्तक है।  आखिर प्रशासन ने भी अपने हाथ क्यों खड़े कर लिये है।  

देखना अब यह क्या शिक्षा विभाग एवं प्रशासन क्या करते हैं कार्यवाही ?   क्या हटेगा कब्जा ? शिक्षा मन्दिर के सामने होगी साफ सफाई ?

  •   रिपोर्ट   मध्यप्रदेश क्राइम हेड 
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *