मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव बना मजाक फिलहाल नहीं होंगे पंचायत चुनाव
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 20 January, 2022 20:38
- 3799

मध्यप्रदेश राज्य
फिलहाल नहीं होंगे त्रिस्तरीय चुनाव
- मध्यप्रदेश / भोपाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां पंचायत चुनाव को लेकर कानूनी प्रक्रिया समाप्त हो गई है
- वहीं यह भी साफ हो गया है कि फिलहाल एमपी में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
- राज्य सरकार ओबीसी को आरक्षण देने के मामले में अपने पुराने फैसले पर कायम है और सरकार ने इसके लिए पिछड़ा वर्ग के नेताओं को आश्वस्त भी कर रखा है।
- इसलिए जब तक उस प्रक्रिया का पालन नहीं हो जाएगा और पंचायतों में परिसीमन, आरक्षण की प्रक्रिया तय नहीं हो जाएगी तब तक चुनाव टले ही रहेंगे।
- खास बात यह है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा की जा रही कवायद पूरी होने के बाद ही
- अब सरकार इस मामले में अगला कदम उठाएगी।
- इसी के मद्देनजर 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों का काम प्रभावित न हो,
- इसलिए पूर्व सरपंचों, पूर्व जनपद अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली प्रधान प्रशासकीय समिति के अधिकार इन प्रतिनिधियों को सौंप दिए हैं जिसके आधार पर पंचायतों की वित्तीय व्यवस्था संचालित होती रहेगी।
- मध्यप्रदेश / भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट
Comments