शिक्षा विभाग ने एक से दस तक के बच्चे को दिया दिशा निर्देश जारी किया एवं छुट्टी
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 13 January, 2022 16:14
- 2565
- कोरोना प्रोटोकॉल को फालो करते शिक्षा विभाग ने एक से दस तक के बच्चे को दिया दिशा निर्देश जारी किया एवं छुट्टी
- मध्य प्रदेश / भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल/स्कूली शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग-लोक शिक्षण निदेशालय (डीपीआई) ने यह निर्देश जारी किया है. इसी के तहत
- एमपी स्कूल के पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों को 26 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.
इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में कक्षा एक से दस तक के छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा।
इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय ने बुधवार को आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय झंडा संहिता के तहत सम्मान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है।
हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के बीच Corona प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब प्रदेश के
- शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थानों में MP School 1 से 10वीं तक के छात्रों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना है।
साथ ही लोक शिक्षण संचनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही सम्मान सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित किया जाए।
वही DEO को जारी निर्देश में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त स्कूलों और शासक के कार्यालय में रोशनी किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का फैलाव हो रहा है। लगातार 2500 की संख्या में बढ़ रहे के
- शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।
इसलिए अब बच्चों को गणतंत्र दिवस के दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल ना कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
Corona से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए
- अभिभावकों द्वारा ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर ऑनलाइन कक्षा जारी की जाने की अपील की जा रही है।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
- मामले में अभी गंभीरता नहीं है।
जल्द स्कूल को बंद करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
- रिपोर्ट / मध्यप्रदेश क्राइम हेड
Comments