दमोह में हुई गौ गौभक्त अजय मुंडा हत्या के विरोध में गौ रक्षा कमांडो फोर्स ने दिया ज्ञापन
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 30 December, 2020 23:26
- 1974

दमोह में हुई गौ गौभक्त अजय मुंडा हत्या के विरोध में गौ रक्षा कमांडो फोर्स ने दिया ज्ञापन
संवाददाता हेमंत आठिया जिला सागर मध्यप्रदेश
सागर आईजी को गौ रक्षा कमांडो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि दमोह में कसाईयों ने एक निर्दोष गौभक्त की हत्या कर दी उसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि उसके घर के बाहर से कसाई गायों को लेकर जा रहे थे उसके मना करने पर कसाई मंडी से 100 से 150 की मात्रा में कसाईयों ने आकर उसके घर पर हमला कर दिया और उसके परिवार की सदस्यों के ऊपर भी हथियारों से हमला कर दिया ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक गौ रक्षा कमांडो फोर्स की बात पहुंचाई जाए ताकि दोषियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा का प्रावधान रखा जाए जिनसे कसाईयों आगे से बेकसूर निर्मम हत्या ना कर सके और गाय भी ना कटे सके गौ रक्षा कमांडो फोर्स की मांग है कि तत्कालीन कसाईयो के घरों को चिन्हित कर कर तोड़ा जाए जो गौ हत्या कर रहे हैं साथ ही मध्य प्रदेश में वैसे जितनी भी कसाई मंडियां है जहां गायों को काटा जाता है उन सभी के घरों को चिन्हित कर कर तोड़ा जाए और ऐसे लोगों को कौन सी राजनीतिक ताकत बढ़ावा दे रही है जिइसे इनके मंसूबे कामयाब हो रहे हैं जो लोगों की हत्या करने पर भी नहीं चूक रहे हैं सरकार को कसाईयो के खिलाफ भी ऐसी मुहिम चलानी चाहिए ताकि गौ हत्या मुक्त मध्यप्रदेश हो सके अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर काहे की कानून व्यवस्था रहेगी
Comments