सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न


हेमंत आठिया 


जिला सागर मध्यप्रदेश

सागर दिनांक 26.12.2020/दिन शनिवार/


जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी  दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रगतिशील प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक  आर पी अहिरवार, सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, ईई  पूरनलाल अहिरवार, ईई  अभिषेक सिंह राजपूत, एई  पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई  गुल्शन देशमुख,पीएमसी टीम लीडर  अलोक चौबे, पीएमसी एक्सपर्ट  रवि शुक्ला एवं प्रोजेक्ट्स सम्बंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

 कलेक्टर महोदय ने सभी प्रोजेक्ट्स के प्रगतिशील कार्यों की पर्ट चार्ट अनुसार फिजिकल एंड फाइनेंसियल प्रोग्रेस की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने हेतु निर्देशित किया।

लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा कर कहा की कोरोना एवं अन्य कारणों से कार्य में जो डिले हुआ है उसे मैनपॉवर एवं मशीनरी बढ़ाकर कवर करें व आगामी मानसूनी सीजन से पहले हर हाल में झील के अंदर का कार्य जैसे डिसिल्टिंग, मोंगा बधान निर्माण, नाला टैपिंग एसटीपी निर्माण आदि पूर्ण करें।

जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूँ झील से सागर के नागरिकों की भावनायें जुड़ी है हमारे लिए ये एक प्रथमिकता के साथ बहुप्रतीक्षित संवेदनशील प्रोजेक्ट है। अतः समय सीमा के अंदर इस बहुपयोगी सुन्दर झील को तैयार करें। 

स्मार्ट रोड कॉरिडोर की समीक्षा कर सड़क के नीचे पड़ी सर्विस लाइनों का ध्यान रख सभी सम्बंधित विभागों जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग आदि के सामंजस्य से कार्य कराने एवं बीच में आने वाले पेड़ो को पूर्ण साइंटिफिक तरीके से चिन्हित जगह पर सिफ्ट कराने हेतु निर्देशित किया। स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा कर शीघ्र सर्वे रिपोर्ट एवं ड्राईंग डिजाइन प्रस्तुत करने के साथ ही विस्तृत प्रजेंटशन प्रस्तुत करने हेतु प्रोजेक्ट एजेंसी के  अधिकारियों को निर्देशित किया। 


कार्यकारी निदेशक  अहिरवार ने स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट एजेंसी के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सर्वे पश्चात शहर के ऐसे क्षेत्र जहाँ जलभराव की स्थिति रहती है उन्हें चिन्हित करें व प्राथमिकता में उन क्षेत्रों के नालों जैसे राजीवनगर से मोमिनपुरा, लाखा बंजारा झील आदि का विकासकार्य तत्काल प्रारंभ करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *