*ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में धूमधाम से मां की प्रतिमा को किया गया विसर्जन
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 27 October, 2020 21:58
- 3519

*ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में धूमधाम से मां की प्रतिमा को किया गया विसर्जन*
प्रतापगढ़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में शारदीय नवरात्र का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। शारदीय नवरात्र के 9 दिन पूरा होने के बाद नवें दिन न्यू आदर्श रामलीला के कलाकारों ने मंच पर छोड़ी छाप। प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी की उतारी गई आरती और रावण को भी किया गया दहन,व न्यू आदर्श रामलीला के सभी कलाकारों को किया गया सम्मानित, फिर रामलीला शुरू हुई और रावण का हुआ अंत । साथ में रावण का पुतला दहन किया गया। न्यू आदर्श रामलीला में राम का किरदार निभाया सचिन वर्मा, लक्ष्मण अजीत वर्मा, हनुमान अंकित वर्मा, शुभम वर्मा माता सीता का रोल निभाया, और कलाकारों के प्रोपराइटर व अध्यक्ष पत्रकार जीतेंद्र कुमार वर्मा, रावण दहन के बाद मां दुर्गा जी की प्रतिमा को किया गया विसर्जन। विसर्जन में गांव के ही लोग एक साथ माता जी के जयकारे लगाते हुए डीजे के गीतों पर थिरकते हुए बड़े धूमधाम से माता जी की प्रतिमा को किया गया विसर्जन। सर्वजनिक कार्यक्रम में शामिल रहे राधेश्याम वर्मा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार वर्मा, मंत्री सोनू वर्मा, महामंत्री दिलीप बर्मा ,जीतलाल विकास, महेंद्र, राम शिरोमण, रामकरन, व अन्य लोग रहे शामिल, नव दुर्गा पूजा समिति हरिहरपुर कैलहा बनकटी तिरहा में यहां विगत 14 वर्षों से लगातार नव दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाता है।
Comments