सागर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा द्वारा ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए स्वारोजगार के लिए प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया

सागर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा द्वारा ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए  स्वारोजगार के लिए प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया

सागर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा द्वारा ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए  स्वारोजगार के लिए प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया


हेमंत आठिया

जिला सागर मध्यप्रदेश

जिसमे संगठन की जिला अध्यक्ष संध्या दुबे ने बताया कि ब्राम्हण समाज को संगठित के साथ आर्थिक रूप से सुदृण बनाने के लिए संगठन महत्वपूर्ण योजनाए शुरू कर रहा है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मजबूत किया जाए उनका सहयोग किया जाए इसके लिए लघु एवं कुटीर उद्योग व हस्त शिल्प सामग्री निर्माण कर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया और ग्रामीण मेलो के माध्यम से निर्मित वस्तुओं को विक्रय किया गया , जिसमे रुई बाती अगरबत्ती  कलश पूजा थाली कढ़ाई बुनाई  अचार पापड़  और बड़ी बेकरी केक आदि का निर्माण और रंगोली- मेहँदी से शुरू कर आत्मनिर्भर बनाया गया।  

कार्यक्रम की शुरुवात परशुराम भगवान जी की  पूजा से किया कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष संध्या दुबे ने ब्राह्मण परिवारों के इलाज के लिए शुरू की गई पी.बी.जी. एम. हॉस्पिटल भोपाल जो कि प्रदेश अध्यक्ष  सावित्री तिवारी जी द्वारा शुरू किया गया ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *