शहीद स्मारक स्थलों पर देश के अमर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- मध्य प्रदेश
- Updated: 9 August, 2021 18:00
- 1605

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शहीद स्मारक स्थलों पर देश के अमर बलिदानियों को दी गयी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़ जनपद में आज समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के 05 शहीद स्मारक स्थलों क्रमशः तहसील सदर अवस्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, तहसील रानीगंज अवस्थित स्मारक स्थल कहला एवं नमकशायर, तहसील पट्टी अन्तर्गत रूरे तथा तहसील कुण्डा अन्तर्गत कालाकांकर में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रातःकाल 09 बजे से राष्ट्र भक्ति नारों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर पहुॅचकर देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, कर्नल एस0के0 सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर पहुॅचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किया गया एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शहीद स्मारक स्थल कहला एवं नमकशायर में उपजिलाधिकारी रानीगंज, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने, शहीद स्मारक स्थल रूरे में उपजिलाधिकारी पट्टी, कालाकांकर में उपजिलाधिकारी कुण्डा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी शहीद स्मारक स्थलों पर सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया गया एवं अमर शहीदों को याद किया गया। जनपद के शहीद स्मारक स्थलों पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल जी के सम्बोधन को वर्चुअल के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का सजीव प्रसारण देखा गया।
Comments