आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव कर किया जंगी प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव कर किया जंगी प्रदर्शन

prakash prabhaw news

संवाददाता  हेमंत आठिया 

जिला सागर मध्यप्रदेश


आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव कर किया जंगी प्रदर्शन


सागर// आम आदमी पार्टी ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं , कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार एवम 3 माह में 94 से अधिक बच्चों की मृत्यु के विरोध में मेडिकल कॉलेज डीन दफ्तर का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया । 

        पार्टी के लगभग 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय के पास एकत्रित हुए और रैली के रूप में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दिन दफ्तर तक पहुंचे इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मेडिकल डीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । मेडिकल डीन के दफ्तर पहुंचने से पहले ही पुलिस प्रशासन में आप कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से मना कर दिया इस वजह से आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी देर तक नोकझोंक होती रही । आप कार्यकर्ताओं की काफी मांग के बाद भी जब पुलिस प्रशासन द्वारा मेडिकल डीन के दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया गया तो आप कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए और मेडिकल डीन , पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ  जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी आप कार्यकर्ता मेडिकल डीन को मुख्य द्वार के बाहर सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष आकर उनसे बात करने की मांग पर अड़े रहे । पुलिस प्रशासन से काफी बहस बाजी के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन को मुख्य द्वार के बाहर बुलाया गया मुख्य द्वार के बाहर ही आप कार्यकर्ताओं और मेडिकल कॉलेज डीन की लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई । 

       चर्चा के दौरान आप पदाधिकारियों ने कहा कि विगत 3 माह में जो 94 बच्चों की मृत्यु हुई है साथ ही कोरोना काल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच कमेटी बनाई जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए । 

      प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर धरणेन्द्र जैन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिन के अंदर मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी । 

      इसके बाद आप पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन मेडिकल कॉलेज डीन को और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा । मेडिकल कॉलेज डीन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जांच समिति बनाकर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

      पूरे प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला सचिव  निलेश पवार , जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता , जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमेन्द्र साहू , जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन गौर , जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज वैद्यराज , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , जिला कार्यालय सह प्रभारी आदेश जैन शक्कर , विनोद रैकवार , मनोज पटेल , अर्जुन , कैप्टन सुखराम प्रजापति सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *