एईसीएल टूर्नामेंट पर गिरी कोरोना काल और जिले में धारा-144 लागू होने गाज

एईसीएल टूर्नामेंट पर गिरी कोरोना काल और जिले में धारा-144 लागू होने गाज

PPN NEWS

एईसीएल टूर्नामेंट पर गिरी कोरोना काल और जिले में धारा-144 लागू होने गाज, पुलिस ने आयोजन के बीच पहुँच कर आयोजन को रुकवाया 

कोरोना के संक्रमण काल और जिले में धारा-144 लागू होने की पहली गाँज आर्टिस्टि और इंवेट क्रिकेट लीग (एईसीएल)  पर गिरी है। बिना अनुमति आयोजित की जा रहे इस आयोजन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया। इसके लिए वहां पर मौजूद लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस आयोजन में इसमें बॉलीवुड कलाकार सपना चौधरी, शिवानी कश्यप और अशोक मस्ती आदि कलाकार आए थे। विटेंज कारों में लीग के आयोजक भी आए थे।

नोएडा के सेक्टर 127 स्थित पोलो रिट्रीट में सपना चौधरी और अन्य कलाकारों के साथ प्रेस वार्ता की जा रही थी उसी समय थाना 39 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया। वहां पर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था। जिसमे लीग में 16 टीमें और लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा भाग लेना था। टूर्नामेंट 12-12 ओवर के टेनिस बॉल से मैच होंगे थे और नॉकआउट चरण में प्रतिद्वंद्वी टीमों को 15-15 ओवर के मैच खेलने जाने थे। 

एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि सेक्टर-127 स्थित पोलो रिट्रीट में बिना किसी अनुमति के आयोजन किया गया था। जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है। वर्तमान माहौल में इसका आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। वही आर्टिस्टि और इंवेट क्रिकेट लीग के संस्थापक आशीष माथुर ने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। उन्हें धारा-144 लगी होने के बारे में जानकारी नहीं थी।

इसी के चलते अनुमति नहीं ली गई थी। इससे पहले भी वह दो बार यह लीग करा चुके हैं। कभी अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस टूर्नामेंट में 31 मैच कराए जाने हैं जो 19 से लेकर 26 मार्च तक चलेंगे। इसके लिए वह पुलिस से अनुमति लेकर मैच कराएंगे और कोविड प्रोटोकाल तथा कानून का पूरा पालन कर ये मैच होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *