धरती पर जीवन के लिए जंगलों को बचाएं-ग्रीन मैन अजय क्रान्तिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 1 March, 2021 21:49
- 401

प्रतापगढ़
27. 07. 2020
रिपोर्ट-मो. हसनैन हाशमी
धरती पर जीवन के लिये जंगलों को बचाएं-ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी
पेड़ों की कटान की सूचना पर संसारपुर जंगल पहुँचे अजय क्रांतिकारी, लोगों को किया जागरूक।कल प्रतापगढ़ जनपद के सदर ब्लॉक के संसारपुर गांव में स्थित जंगल में ग्रामीणों द्वारा हरे पेड़ों की कटान की जंगल दोस्त रवि प्रकाश मिश्र की सूचना पर संसारपुर जंगल पहुँचे पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने पाया कि जंगल में ग्रामीण ग्राम पंचायतों की सह पर दो दर्जन से अधिक पेड़ काट दिए हैं।कीमती सागौन के पेड़ों की लगातार कटाई कर जंगलों के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
जिससे जीवन दाता के रूप में स्थित जंगल को ही जीवन का खतरा पैदा हो रहा है।उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी के के पांडेय को देकर पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही जंगल की सुरक्षा के इंतजाम हेतु निर्देश दिए।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा में ही भविष्य की सुरक्षा है। जंगलों से ही हमें ऑक्सीजन और जलवायु प्रबंधन के साथ स्वस्थ जीवन मिलता है।
हमें धरती पर जीवन के लिए जंगलों को बचाना होगा।इसके लिए पर्यावरण सेना के 'जंगल दोस्त' अभियान से जुड़कर जंगलों की सुरक्षा करनी होगी।इस मौके पर पर्यावरण सेना के धनञ्जय तिवारी, सुभाष मिश्रा, आशीष मिश्र, नमन कुमार तिवारी और जैम मिश्रा आदि जंगल दोस्त मौजूद रहे।
Comments