बछरावां में यातायात सुरक्षा सप्ताह शुरू, स्कूली बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

बछरावां में यातायात सुरक्षा सप्ताह शुरू, स्कूली बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट- नवीन वर्मा। 


बछरावां में यातायात सुरक्षा सप्ताह शुरू, स्कूली बच्चों ने लोगों को किया जागरूक, 

यातायात नियमों का पालन करने की अपील


सड़क हादसों को रोकने और वाहन चलाने के दौरान अपने जीवन के साथ लापरवाही बरत कर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की मुहिम में अब स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं। शासन के निर्देश पर सड़क पर चल रहे बिना हेलमेट बाइक सवारों और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों को छोटे-छोटे बच्चों की ओर से जागरूक किया जा रहा है। ताकि दिनो दिन बढ़ते जा रहे सड़क हादसों पर विराम लगाया जा सके।


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद रायबरेली में बछरावां के प्राथमिक विद्यालय सुदौली और प्राथमिक विद्यालय रुस्तम खेड़ा के स्कूली बच्चों और अध्यापकों के द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व प्राथमिक विद्यालय सुदौली के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और प्राथमिक विद्यालय रुस्तम खेड़ा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव द्वारा स्कूली बच्चों और अध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगें कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करेंगे, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगें।


इसके साथ स्कूली बच्चों ने अध्यापकों के साथ रैली निकालकर सड़क पर बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों और चार पहिया वाहनों को रोककर यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उनसे हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही बच्चों ने हेलमेट लगाकर जा रहे लोगों को धन्यवाद भी किया।


इस अवसर पर बच्चों को सहयोग करने और यातायात सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए  प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, सहायक अध्यापक अमित चौधरी, संतोषी देवी, अर्निका सचान, छाया यादव, पूनम देवी, हर्षिता सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव तथा प्राथमिक विद्यालय रुस्तम खेड़ा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव व सहायक अध्यापिका अंजू भाटिया के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला शिवप्यारी, पुष्पा व गुड़िया आदि महिला सदस्य भी उनके साथ मौजूद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *