यमुना पुल में कर्मचारी द्वारा जबरन कब्जा के मुआवजे के लिए भटक रहे किसान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 June, 2020 09:44
- 1485

यमुना पुल में कर्मचारी द्वारा जबरन कब्जा के मुआवजे के लिए भटक रहे किसान
शिकायत करने के बाद भी दो साल से मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे किसान
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
तहसील क्षेत्र के कस्बा किशनपुर समीप यमुना नदी पर बन रहे पक्के पुल में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार एवं कर्मचारियों पर कस्बा के किसान गंगा विशन ने लगभग 4 बीघा निजी जमीन पर जबरन मौरंग गिट्टी डालने और मिट्टी खनन करने का आरोप लगाया है और शिकायत के बाद भी मुआवजा न मिलने की बात कही है।
मालूम हो कि समाजवादी शासनकाल में प्रस्तावित किशनपुर दांदो यमुना पुल का काम इस समय तेजी से चल रहा है जहां पर किशनपुर कस्बा निवासी गंगा विशन सिंह पुत्र बद्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों एवं पुल के ठेकेदार पर अपनी 4 बीघा निजी जमीन पर जबरन गिट्टी मोरंग डालकर मिट्टी खनन करने का आरोप लगाया इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया सन 2018 से संस्था के कर्मचारियों द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा किया गया है परंतु आज तक मुआवजा नहीं मिला है और हमारी जमीन से मिट्टी खनन किया गया है परंतु मुआवजे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है पीड़ित किसान गंगा विशन ने बताया मुआवजे के लिए जिला अधिकारी मुख्यमंत्री उप जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वही लोक निर्माण विभाग एक्सईएन रूपेश सोनकर ने बताया ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है अगर पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र मिलता है तो मामले की जांच की जाएगी।
Comments