पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर टूट कर राजगीर पर गिरा,मौत

पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर टूट कर राजगीर पर गिरा,मौत

पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर टूट कर राजगीर पर गिरा,मौत

(मोहनलालगंज के मऊ गांव में पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर टूट कर राजगीर पर गिरा,हुयी मौत)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एक  पुराने मकान को तोड़ने के दौरान लिंटर गिरने से उसके नीचे दबकर  राजगीर की मौत हो गयी।आनन-फानन मकान मालिक ने मजदूरो के साथ मिलकर दबे राजगीर को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये जहां मौजूद डाक्टर ने राजगीर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हगांमा कर रहे पीड़ित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतक राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।

मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी वसीम के मकान में इस समय निर्माण का कार्य चल रहा है,शनिवार को निर्माण के लिये मकान के पुराने हिस्से के लिंटर को गिराने लगे,तभी अचानक से लिंटर छिटककर‌ कुछ दूर पर बैठे राजगीर ओम प्रकाश(60वर्ष) निवासी अहमदपुर खालसा थाना निगोहां के ऊपर जा गिरा ओर वो गम्भीर रूप से घायल हो गये।आनन-फानन मका‌न मालिक वसीम व मजदूर गम्भीर रूप से घायल राजगीर ओम प्रकाश को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां जबाब देने पर सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने राजगीर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बेटो समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो राजगीर का शव देख बिलख पड़े ओर आक्रोश में आकर मकान मालिक की पिटाई करने के साथ ही डाक्टरो पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये हगांमा करने लगे।सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतक राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया मृतक के परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।


पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़े बेटे....

पिता ओम प्रकाश की मौत की खबर पाकर बेटे संतोष,योगेश,शिवम,मनीष सीएचसी पहुंचे तो पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़े इस दौरान बेटो का करूणा क्रंदन व आक्रोश देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो भी कुछ देर के लिये उन्हे समझाने की हिम्मत नही जुटा पाये।मौके पर पहुंचे रिश्तेदारो व ग्रामीणो के समझाने के बाद बेटे पिता का शव का पीएम  कराने को राजी हुये जिसके बाद पुलिस ने राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक राजगीर के परिवार में पत्नी सुशीला देवी व चार बेटे संतोष,योगेश,शिवम,मनीष है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *