नर्सरी एवं केजी कक्षा में आए हुए नवोदित छात्रों का हुआ स्वागत

नर्सरी एवं केजी कक्षा में आए हुए नवोदित छात्रों का हुआ स्वागत

PPN NEWS

"दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट" की शाखा (3, जॉपलिंग रोड) में दिनांक 27 अप्रैल, 2024 को नर्सरी एवं केजी कक्षा में आए हुए नवोदित छात्रों का स्वागत करने हेतु वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यालय को रंग बिरंगी पतंगों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।

विद्यालय में नर्सरी कक्षा के छात्रों के नए सत्र के आगमन पर केजी कक्षा के छात्रों द्वारा स्वागत कार्ड देकर स्वागत किया और बदले में नर्सरीकक्षा के छात्रों ने रिटर्न गिफ्ट देकर उनका मान बढ़ाया । 

नन्हे मुन्नों ने चमकती आंखों व हंसते मुस्कुराते सुंदर चेहरों के साथ विद्यालय में प्रवेश किया। सभी छात्र रंग-बिरंगे व आकर्षक परिधानों से सुसज्जित थे। विद्यालय में उनका स्वागत बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ छात्रों ने वर्णमाला गीत  से किया गया छात्रों ने विभिन्न क्रियात्मक कार्यो व खेलों में भाग लिया। समूह में छात्रों को दिए गए नंबर में वस्तुओं को ढूंढना, और खेल-खेल में दिए गए आकारों को फिट करना ,आदि गेम्स खिलाए गए ।


चित्रकारी और रंग भरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।सभी छात्रों ने बढ़चढ़कर का हिस्सा लिया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी  ब्लो एंड बर्स्ट बैलून  व साइमन सेज जैसे गेम्स खिलाए गए और विजेताओं को  पुरस्कृत किया गया। मम्मी डार्लिंग पापा डार्लिंग, लकड़ी की काठी, नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए आदि गीतों को छात्रों ने बड़े जोशीले स्वर में गाते हुए उस पर नृत्य भी किया । 

नन्हे मुन्ने व उनके अभिभावकों के लिए फैशन शो भी आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावक अपने-अपने बच्चों के साथ सुंदर व रंग-बिरंगे परिधानों को पहने हुए कैटवॉक के लिए रैंप पर उतरे । बच्चों व अभिभावकों की चहल  पहल से सारा परिसर गूंज उठा। अभिभावक व छात्रों की प्रतिभा व प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में कई विजेताओं का चयन किया गया ।जैसे मिस्टर हैंडसम, मिस ब्यूटीफुल आदि ।अभिभावकों के द्वारा बच्चों को सुंदर टाइटल भी दिए गए ।

कार्यक्रम के अंत में बच्चे गानों की विभिन्न धुनों पर जोश के साथ थिरके । 

विद्यालय की संयुक्त निदेशिका महोदया मैम फारेहा खान जी ने बच्चों के उत्साह व जोश की भूरि भूरि प्रशंसा की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आने वाले कल का भविष्य बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय राजीव गुप्ता जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकलना प्रारंभ से हीआपसी प्रेम सहयोग व सम्मान की भावना विकसित करना है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *