सड़क पर बह रहा पानी, प्रधान कर रहा मनमानी

सड़क पर बह रहा पानी,  प्रधान कर रहा मनमानी

PPN NEWS

सड़क पर बह रहा पानी,  प्रधान कर रहा मनमानी 


संवाददाता सुनील मणि नगराम


 विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत करोरा में बैंक ऑफ इंडिया के बगल में सड़क पर बह रहा पानी नगराम खुजौली मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी दोपहिया और चार पहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है कई राहगीर तो इस गंदे पानी में गिर भी चुके हैं प्रधान सुधीर विश्वकर्मा  अपनी प्रधानी में मस्त हैं उन्हें राहगीरों की कोई फिक्र नहीं है नगराम खजौली मार्ग चौड़ी सड़क है पूरी सड़क के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है घरों का गंदा पानी बीमारियों को भी दावत दे रहा है विकासखंड मोहनलालगंज के कई बड़े प्रतिनिधि इसी रास्ते से आते जाते हैं फिर भी कोई इस समस्या का निस्तारण नहीं करने वाला है लगातार बह रहे पानी के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं खंड विकास अधिकारी केवल लाभकारी योजनाओं का ग्राम पंचायत में फीता काटते हैं  मनरेगा इंटरलॉकिंग चकरोड निर्माण खड़ंजा निर्माण की तरफ ही उनका ध्यान रहता है लेकिन यह इतनी बड़ी समस्या है इसका निस्तारण नहीं कर पाए है लखनऊ आवागमन का यह सबसे व्यस्त मार्ग है फिर भी राहगीर चोटिल होकर इस गड्ढे में गिर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि खंड विकास अधिकारी और प्रधान सुधीर विश्वकर्मा इसकी मरम्मत कब करवाते हैं यह सड़क पर बहता घरों का गंदा पानी कैसे रोका जाता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *