व्यापार-मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को कराया अवगत!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 April, 2020 00:36
- 1797

Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट, कमलेन्द्र
व्यापार-मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को कराया अवगत!
कंछल-गुट के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने लाकडाउन से उपन्न जनपद के व्यापारियों की पीड़ा को ई-मेल के माध्यम ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को तो वहीं उपजिलाधिकारी को स्वंम ज्ञापन देकर कराया अवगत!
जिनमें प्रमुख रूप निम्नलिखित मांगें रहीं
1-लॉकडाउन के दौरान बिजली दुकानें बन्द होने से बिजली का प्रयोग हुआ नहीं है, अतः 15 मार्च से 30 अप्रैल तक का कामर्शियल बिजली का बिल पूरी तरह से माफ किया जाए!
2-लाकडाउन के समय का व्यापारियों का बैंक लोन पर लगने वाला ब्याज भी पूरी तरह से माफ किया जाए!
3-देश के प्रधानमंत्री, सांसद, विधायकों ने 35 प्रतिशत कम वेतन लेने की घोषणा की है, अतः दुकान के कर्मचारियों को केवल 50% कम वेतन देने की घोषणा की जाए!
4-नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं जिला पंचायत की दुकानों का लाकडाउन के वजह से दो माह का किराया मकान मालिकों द्वारा माफ किया जाए!
5-अपंजीकृत लाइसेंसी व्यापारियों को भी आर्थिक मदद की जाए!
6-आयकर, टीडीएस रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी,ब्याज व जुर्माना माफ किया जाए!
7-लाकडाउन के दौरान मिठाई,बेकरी,रेस्टोरेंट, हलवाई आदि व्यापारियों का समान पूर्णतया बर्बाद हो गया है अतः इन सभी व्यापारियों की आर्थिक मदद की जाए!
8-जिले के किसी भी तहसील,शहर व कस्बे में मामूली गलतियों पर व्यापारियों को दंडित ना किया जाए!
Comments