विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए स्वच्छता कर्मचारियों का किया सम्मान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 17:38
- 3722

Prakash Prabhaw News
कानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट- सुरेन्द्र शुक्ल
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए स्वच्छता कर्मचारियों का किया सम्मान
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसे महामारी की चपेट में है इस महामारी के चलते शासन प्रशासन पूरी तरह से सभी लोगों की मदद कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कथन अनुसार लोग अपने अपने स्तर से करोना फाइटर को सम्मानित कर रहे हैं ।
इस महामारी के समय कोरना फाइटर जैसे डॉक्टर, नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी इन सब की पूरे हिंदुस्तान में तारीफ हो रही है कि जहां पब्लिक इस कोरोना जैसे महामारी से खौफ़ में है और अपने आप को सुरक्षित किए हुए वहीं ऐसे कोरोना फाइटर लोगों की हर तरह से मदद करने से नहीं चूक रहे हैं।
इसी कड़ी में कानपुर के गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने फिजिकल डिस्टेंस एवं सारे एहतियात के साथ गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के रक्षा प्रतिष्ठान के कर्मचारीगण व स्वच्छता कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।
वैसे आपको बताते चलें कि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉक डॉउन का आदेश दिया है तब से अभी तक वह बराबर गरीबों की सेवा करते आ रहे हैं । कभी गरीबों के लिए कच्चा राशन तो कभी बना हुआ खाना गरीबों तक पहुंचाते रह रहे हैं।
Comments