विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही छात्र छात्राओं ने भी देखी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 November, 2023 22:41
- 670

PPN NEWS
लखनऊ।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही छात्र छात्राओं ने भी देखी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज सुल्तानपुर जिले के छात्र छात्राओं के एक दल ने विधानसभा की कार्यवाही देखी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही तथा इसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि विधानसभा केवल एक भवन नही है बल्कि यहां से जनहित के लिए कार्यों की रूपरेखा तय होती है।
नवयुग इंटर कॉलेज (दोस्तपुर) सुल्तानपुर के 40 छात्र छात्राओं के दल ने विधानसभा की कार्यवाही को देखने के विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कई सवाल किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि विधानसभा का संचालन कैसे होता है। कार्यवाही के दौरान विधानसभा के नियमो के तहत ही कोई सदस्य सदन में बोल सकते हैं। एक छात्रा के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर उठाए गए मामले संबंधित विभाग को भेजे जाते है। संबंधित समितियां ऐसे मामलों तथा समस्याओं को क्रियान्वित कराने का काम करती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतंत्र में विधायिका की बड़ी भूमिका होती है। जनता का विधायक से सीधा संपर्क रहता है। इसलिए जनता उन्हें चुनकर भेजती है। जनता उसे ही भेजती है जिससे वह संतुष्ट होती है। विधानसभा में विधेयक पारित किए जाते हैं जिससे अंतर्गत कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के विकास के काम किए जाते हैं।
एक अन्य छात्रा के सवाल के जवाब मेें महाना ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात कहने का अधिकार होता है। लेकिन कोई भी सदस्य विधानसभा की नियमावली के तहत ही सदन में अपनी बात रह सकता है।
Comments