सांसद की तर्ज पर विधायको ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र का गांव लिया गोद

सांसद की तर्ज पर विधायको ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र का गांव लिया गोद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

सांसद की तर्ज पर विधायको ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र का गांव लिया गोद

गांव में मूलभूत सुविधाएं उलपब्ध करवाने के साथ उसे मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से सभी विधायकों को इस ओर कदम उठाने के लिए कहा गया है।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से सभी 90 विधायकों को पत्र जारी कर दिया गया है, इसके तहत उन्हें एक-एक गांव गोद लेने को कहा गया है। विभाग की ओर से सभी विधायकों को एक-एक गांव का नाम चयन करके नाम भेजने के लिए कहा गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार के महोबा जिले के चरखारी विधनसभा से विधायक बृजभूषण राजपूत ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र का एक गांव गोद लिया है जिसका नाम  गौरारी है।

बृजभूषण राजपूत गोद लिए हुए गांव की बेहतर व्यवस्था के लिए अपने पुरे प्रयासों में लगे हुए है।

वही महोबा जिले के चरखारी विधनसभा से विधयक बृजभूषण राजपूत ने बताया की उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का सबसे पिछड़े हुए गांव को गोद लिया जिसका नाम गोरारी है उस गांव में बेहतर व्यवस्था का पूरा काम कराया और अब उस गांव को बुंदेलखंड के हाईटेक और मॉडल गांव में गिना जाता है।

आज तक इससे पहले कभी इस गांव में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ था पर अब इस गांव में हमने 1करोड़ 60 लाख रुपए खर्चा करके गांव का नक्शा ही बदल दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और बीजेपी की बडी जीत होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *