क्षेत्रीय विधायक ने पुलिसकर्मियों व समाजसेवियों पर की पुष्प वर्षा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 May, 2020 23:12
- 2575

Prakash Prabhaw News
क्षेत्रीय विधायक ने पुलिसकर्मियों व समाजसेवियों पर की पुष्प वर्षा
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व प्रवासी मजदूरो को खाना,पानी खिला रहे समाज सेवियो और पुलिस कर्मियो का मोहनलालगंज के लोकप्रिय सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने पुष्प वर्षा कर सभी को मुख्य मार्ग पर सम्मानित किया।मोहनलाल गंज विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने चर्चा करते हुए कहा कि पूरा विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है ।
भारत में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण चल रहे लाकडाउन के चलते परेशान मजदूरो को लगातार खाना पानी व खाद्य, सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज के रोजेदार आमिर सिद्दीकी,सलमान कुरेशी, मोहम्मद रईस,जैनुल आब्दीन ,इकबाल अहमद ढोलू,,मुन्ना कुरेशी,मुस्लिम कुरेशी,अख्तर सिद्दीकी,अकील सिद्दीकी,अनवर सिद्दीकीशादाब कुरेशी,आदिल कुरेशी अहमद हुसैन सिद्दीकी मौलाना शहादत कुरेशी समाज सेवियों द्वारा मोहनलालगंज मुख्य राष्ट्रीय मार्ग पर बनी चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव उपनिरीक्षक .बलवीर सिंह उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह आरक्षी रसीद अहमद एवं सभाजीत यादव सहित सभी पुलिस कर्मियों पर विधायक ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभी क्षेत्रवासियोसे लाकडाउन का पालन करने तथा मास्क लगा कर बाहर निकलने के साथ साबुन व सेनटाईजर का प्रयोग करने का प्रयास करेंगे ।
Comments