विधायक के साथ महाप्रबंधक सेतु निगम द्वारा सेतु निर्माण का निरीक्षण किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 10:14
- 621

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
10.06.2020
प्रतापगढ़ । रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने अपनी उपस्थिति में सेतु निगम के महाप्रबंधक आरके सिंह के साथ सेतु निर्माण का किये निरीक्षण । रानीगंज क्षेत्र के बारघाट एवं बकुलाही घाट पर स्वीकृत सेतु के निर्माण हेतु आज स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री आदरणीय केशव प्रसाद जी की प्रेरणा से माननीय विधायक धीरज ओझा के प्रयास से जन सुविधा की दृष्टि से नया मालगोदाम रोड-छीटपुर मार्ग के मध्य में सई नदी के बारघाट पर ₹1005 लाख एवं भुपियामऊ-सिपाह महेरी मार्ग के मध्य बकुलाही नदी के बकुलाही घाट पर ₹726.44 लाख की लागत से सेतु निर्माण की शासन ने स्वीकृति प्रदान करते हुए दोनों सेतु के निर्माण के लिए क्रमशः ₹201.17 एवं ₹116.16 लाख रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 में जारी किया है।
अब सेतु निगम के महाप्रबंधक द्वारा स्थलीय निरीक्षण के पश्चात उपरोक्त दोनों स्थानों पर सेतु निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि अजय ओझा, सेतु निगम अधिशाषी अभियंता के साथ अवर अभियंता, अनुज मिश्र, दीपू शुक्ल, सुग्गू पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments