विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण व दाखिल नामांकन पत्रो का विवरण

विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण व दाखिल नामांकन पत्रो का विवरण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण व दाखिल नामांकन पत्रो का विवरण



शाहजहाँपुर। दिनांक 25.01.2022 को विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण व दाखिल नामांकन पत्रो का विवरण।

131 कटरा विधानसभा में  कुल 11 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित किये गये। राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से इन्द्र पाल व 10 निर्दलीय उम्मीदवारो को नामाकंन वितरित हुये। कटरा विधान सभा से 02 नामांकन दाखिल हुये कांग्रेस से मुन्ना सिंह व विकास यादव निर्दलीय।

132 जलालाबाद विधानसभा मे कुल 4 नामांकन पत्र वितरित किये गये जिसमें कांग्रेस से गुरमीत कौर व 3 अन्य पार्टीयों व निर्दलीय उम्मीदवारो को नामांकन वितरित किये गये। जलालाबाद विधानसभा में नामांकन दाखिल 1 रहा जो कि नीरज नलिनीश सामाजवादी पार्टी से उम्मीदवार है।

133 तिलहर विधानसभा में कुल 04 नामांकन पत्र वितरित किये गये। लोक जन शक्ति पार्टी से शाकिर, आजाद समाज पार्टी से नोखे लाल, 02  अन्य पार्टीयों व निर्दलीये  उम्मीदवारो को नामांकन वितरित किये गये। तिलहर विधानसभा में 03 नामांकन दाखिल हुये समाजवादी पार्टी से रोशन लाल वर्मा, कांग्रेस से रजनीश कुमार गुप्ता व रजेश्वर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दखिल किया।

134 विधानसभा पुवायां मे कुल 04 नामांकन पत्र वितरित किये गये। आम आदमी पार्टी से राम प्रसाद, आजाद समाज पार्टी से महेश चन्द्र सागर, भारतीय कृषक दल से राम किशोर, व 01 निर्दलीय उम्मीदवार। 02 उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किया सपा0 से उपेन्द्र पाल सिंह, भारतीय जनता पाटी से चेतराम, ने नामांकन दाखिल किया।

135 विधानसभा शाहजहांपुर मे कुल 02 नामांकन पत्र वितरित किये गये, जिसमें ए0आई0एम0आई0 से नौशाद कुरैशी एवं 01 निर्दलीय उम्मीदवारों को नामांकन वितरित किया गया। 05 उम्मीदवारो भारतीय जनता पार्टी से सुरेश कुमार खन्ना, कांग्रेस से पूनम, अजय मीरा पाण्डेय निर्दलीय, राजीव कुमार सक्सेना भारतीय कृषक दल एवं संयुक्त विकास पार्टी से किशन लाल ने नामांकन दाखिल किया।

136 विधानसभा ददरौल मे कुल 07 नामांकन पत्र वितरित किये गये। कांग्रेस से तनवीर खाँ, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्रकेतु मौर्य, भारतीय सुभाष पार्टी से गुरदयाल, जनाधिकारी पार्टी से राजवीर, व 02 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारो को नामांकन वितरित किये गये।ददरौल विधानसभा से 02 उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किया राम रहीस निर्दलीय व राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से मुकेश ने नामांकन दाखिल किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *