राज्यपाल ने यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2022 22:32
- 1013

PPN NEWS
राज्यपाल ने यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणामों में सफल समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अपने बधाई संदेश में राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि यह सफलता समस्त विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उनकी ये सफलता उनकेे अभिभावकों और गुरूजनों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है।
आज घोषित उत्तर प्रदेश के इंटर परीक्षा में 22,37,578 छात्रों में से कुल 85.33% के उत्तीर्ण होने पर तथा हाई स्कूल के लिए मैट्रिक परीक्षा देने वाले 25,20,634 छात्रों में से कुल 88.18% के उत्तीर्ण होने पर मुझे हार्दिक प्रसन्नता है।
इंटर की परीक्षा में 95.40% के साथ टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी तथा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.67% के साथ टॉप करने वाले कानपुर के प्रिंस पटेल सहित सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए मेरी शुभकामनाएं तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद है। यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजनों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है। सभी को कोटि कोटि बधाई है।
Comments