दुबग्गा बस डिपो में वासुदेव सिटी ऑपरेशन ने चालकों को किया सम्मानित
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 11 December, 2022 19:54
- 1834
 
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
11/12/22
आक़िल अहमद की रिपोर्ट
दुबग्गा बस डिपो में वासुदेव सिटी ऑपरेशन ने चालकों को किया सम्मानित
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत दुबग्गा बस डिपो में वासुदेव सिटी ऑपरेशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों पर कार्यरत चालकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
वासुदेवो सिटी ऑपरेशन के बिजनेस हैड है जितेंद्र सिंह जी ने सभी चालकों को अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ निश्चय रहने के लिए प्रोत्साहित किया आम जनमानस की सेवा पूर्ण ईमानदारी से करने के लिए कहा तथा सभी चालकों ने सभी नियमों का पालन करने के लिए अपनी ओर से आश्वस्त किया किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में वासुदेवो सिटी की ओर से ऑपरेशन हेड सौरभ कुमार पांडे अमित शिवम सिद्धार्थ अनिल तिवारी आनंद पाठक अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments