वन स्टॉप सेंटर में महिला कल्याण विभाग के द्वारा ‘‘रुगो पर्पल‘‘ मनाया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 March, 2022 11:41
- 530

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
वन स्टॉप सेंटर में महिला कल्याण विभाग के द्वारा ‘‘रुगो पर्पल‘‘ मनाया गया
शाहजहाँपुर। जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 5 से 11 मार्च तक महिला कल्याण विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल वूमेंस डे 8 मार्च को मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हर साल एक थीम रखी जाती है इस साल ब्रेक द वॉयस कैंपेन के जरिए सामाजिक रूढ़ियों और पूर्वाग्रहों को तोड़कर सफल हुई महिलाओं से परिचय किया जा रहा है। दिनांक 9 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्ताह के पांचवे दिन में जनपद शाहजहांपुर के वन स्टॉप सेंटर में महिला कल्याण विभाग के द्वारा ‘‘रुगो पर्पल‘‘ मनाया गया ,‘‘ रुगो पर्पल‘‘ एक सोशल मीडिया कैंपेन है जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश में रहने वाला कोई भी नागरिक ‘‘महिलाओं के प्रति सम्मान‘‘दर्शाने अथवा ‘‘लैंगिक समानता‘‘ में अपनी भागीदारी देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर ‘‘पर्पल/ बैगनी ‘‘कपड़ों/ केप / अर्म-रिस्त बैंड आदि का प्रयोग कर बालिकाओं तथा , महिलाओं को जागरूक किया गयज्ञं
इस अवसर पर सेंटर प्रबन्धक नमिता यादव, जिला समन्वयक अमृता दीक्षित, केस वर्कर प्रियांशी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Comments