वैक्सीनेशन सेंटरो का किया निरीक्षण, कोटेदारों का कोटा निरस्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने की कार्यवाही के दिये आदेश

वैक्सीनेशन सेंटरो का किया निरीक्षण, कोटेदारों का कोटा निरस्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने की कार्यवाही के दिये आदेश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


वैक्सीनेशन सेंटरो का किया निरीक्षण, कोटेदारों का कोटा निरस्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने की कार्यवाही के दिये आदेश


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सराकायां, ककरा खुर्द व जामिया फातिमा स्कूल, चमकानी स्थित  वैक्सीनेशन सेंटरो का किया निरीक्षण, कोटेदारों का कोटा निरस्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने की कार्यवाही के आदेश दिये,

शाहजहाँपुर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण किया जा रहा है, और उनके द्वारा यह अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन लगवा ली जाए, जिसकी प्रथम एवं द्वितीय डोज पूरी हो चुकी है वह बूस्टर डोज लगवाएं, वैक्सीनेशन सेंटरो पर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए, क्षेत्र के कोटेदारों से सहयोग लिया जाए, उसके बाद भी जिलाधिकारी द्वारा जब वैक्सीनेशन सेंटरो पर निरीक्षण के लिए विजिट किया जाता है तो कई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है, जिलाधिकारी ने आज जनपद के सरकायां स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया, कम संख्या में वैक्सीनेशन होने के कारण जिला अधिकारी नाराज हुए, क्षेत्र के कोटेदार द्वारा सहयोग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कोटेदार के विरुद्ध कोटा निरस्त करने की कार्यवाही की जाए, जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सभासद एवं नगरनिगम कर्मचारियों की जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के कर्मचारियों से सहयोग लिया जाए प्रचार प्रसार की अपील की जाए, जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी को 1 घंटे में वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा,

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ककरा खुर्द में चल रहे  वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया व वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली, मौके पर मौजूद एएनएम ने जानकारी दी की 17 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, शेष व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है व प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है, वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है आंगनवाडी कार्यकर्ता भी अनुपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार का कोटा सस्पेंड करने व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने का आदेश दिया, इसके बाद जिलाधिकारी ने जामिया फातिमा स्कूल चमकानी, में किए जा रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया, स्कूल में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था, प्रथम एवं द्वितीय डोज कम संख्या में वैक्सीनेशन होने के कारण जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर सहयोग लिया जाए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूर्ण किया जाए सब की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *