वैक्सीन लगने के साथ सुरक्षा भी बहुत जरूरी:-चिकित्सा प्रभारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2022 19:03
- 698

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
वैक्सीन लगने के साथ सुरक्षा भी बहुत जरूरी:-चिकित्सा प्रभारी
शाहजहांपुर। जलालाबाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुरूप पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इंटर कालेज में 15 से 18 साल तक की छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरिया के चिकित्सा प्रभारी ने छात्राओं को कहा कि वैक्सीन लगने के उपरांत भी सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए अपने हाथों को सैनेटाईज करते रहे एवं मास्क का हमेशा उपयोग करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप जिन छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगी है। उन्हें दो दिन का अवकाश प्रदान किया जाता है। ताकि वे स्वस्थ रहें और सावधानी का विशेष ध्यान रखते हुए चिकित्साधिकारी के निर्देशों का पालन अवश्य करें,विद्यालय में 130 छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीन लगाने में नगरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी समेत उनका नर्सिंग स्टाफ सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।
Comments