15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 January, 2022 19:00
- 1805

PPP NEWS
गोंडा
रिपोर्ट, अरशद
15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
सोमवार से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाने गए सेंटर पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने फीता काटकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
टीकाकरण के पहले चरण में जिले के 2.83 लाख बच्चों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन करीब 10 हजार बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए जिले के 16 विकासखंडों में 32 इंटर कालेजों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या की 7% आबादी 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग की है जो करीब 2.83 है। इन सभी के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रोप्लान तैयार किया है।
टीकाकरण के लिए जिसे भर के इंटर कालेजों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। पहले दिन 32 कालेजों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। प्लानिंग के तहत अगले 10 दिन में इस लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी है।
Comments