यूपी रेरा व बायर एसोसिएशन द्वारा बनने जा रहा गौतमबुद्ध में पहला प्रोजेक्ट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 October, 2021 09:28
- 2022

PPN NEWS
नोएडा
Report, Vikram Pandey
यूपी रेरा व बायर एसोसिएशन द्वारा बनने जा रहा गौतमबुद्ध में पहला प्रोजेक्ट
गौतम बुध नगर में आप आए दिन यह खबर सुनते होंगे कि फलाना बिल्डर बायर के पैसे खा कर भाग गया वह मामला कोर्ट में है ऐसे में परेशान हो रहे बायर के पास रेरा मैं गुहार लगाना पड़ता है यूपी रेरा द्वारा कोशिश की जा रही है कि गौतम बुध नगर में फंसे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द निपटा कर लाखों बायर को उनका हक दिलाया जाए। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां रेरा वह बयर एसोसिएशन द्वारा साथ मिलकर संपदा लीविया नामक प्रोजेक्ट की नींव रखी गई जिसे यूपी रेरा के मेंबर श्री बलविंदर कुमार ने अपने हाथों से उसकी नींव रखी ऐसे में इस प्रोजेक्ट में फंसे 300 से ज्यादा बायर नें चैन की सांस ली। हमने बयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर आकांक्षा अग्रवाल से बात की तो उनका कहना है कि कई सालों की मेहनत के बाद रेरा द्वारा आज उनके प्रोजेक्ट की नींव रखी गई है वह उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द कंप्लीट हो जाएगा वह 300 लोग जो पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट बनने का इंतजार कर रहे हैं वह चैन की सांस ले सकेंगे और उन्होंने रेरा को भी धन्यवाद दिया।
Comments