बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, सपा नेता नरेंद्र सिंह ने की शासन से मुआवजे की मांग

बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, सपा नेता नरेंद्र सिंह ने की शासन से मुआवजे की मांग

सपा प्रदेश सचिव ने एसडीएम मेजा से की दूरभाष पर बात, फसलों के नुकसान का सर्वे कर शासन को भेजी जाए रिपोर्ट; कहा— बारिश ने धान, ज्वार, बाजरा की फसलों को किया चौपट, किसान बेहाल

संवाददाता आलोपी शंकर शर्मा 

मेजा (प्रयागराज)।- 

बेमौसम हुई लगातार बारिश ने खेतों में तबाही मचा दी है। धान की कटाई के बीच हुई बरसात से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। खेतों में कटी पड़ी और खड़ी फसलें पूरी तरह से भीग गई हैं, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं। किसानों को अब पैदावार घटने के साथ-साथ भारी आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। इस स्थिति को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है।

शनिवार को सपा नेता नरेंद्र सिंह ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मेजा से दूरभाष पर बातचीत कर किसानों को हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी साझा की और शासन को रिपोर्ट तैयार कर भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि बारिश ने धान, ज्वार, बाजरा जैसी प्रमुख फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिन किसानों ने किसी तरह अपनी फसल काट ली थी, वह भी खेतों में ही भीगकर खराब हो गई। अब किसानों के सामने बड़ी चुनौती यह है कि वे आने वाले रबी सीजन की तैयारी कैसे करें, जबकि खरीफ फसल से उन्हें कोई आमदनी नहीं हो रही।

नुकसान का आकलन जरूरी:

नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजे की व्यवस्था की जाए, ताकि वे फिर से खेती में जुट सकें। उन्होंने बताया कि कई गांवों में जाकर उन्होंने किसानों से मुलाकात की। चुन्नी, ककरही, भटवा, महुली, मेजा कला, खजुरी, मंझिला और आसपास के गांवों में धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। कई किसानों की मड़ाई के लिए रखी गई फसलें भी बारिश में सड़ गईं।

किसानों की हालत दयनीय:

सपा नेता ने कहा कि धान की फसल किसानों की मुख्य आय का साधन होती है। इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अचानक हुई बारिश ने सब कुछ नष्ट कर दिया। खेतों में पानी भर जाने से नई फसल की बुआई में भी दिक्कतें आएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए राहत कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करे।

प्रशासन ने दिया भरोसा:

उप जिलाधिकारी मेजा ने सपा नेता को आश्वस्त किया कि राजस्व टीमों को फसलों के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट तैयार होते ही शासन को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके।

सपा नेता बोले— किसानों की लड़ाई सड़कों से सदन तक:

नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की आवाज उठाती रही है। यदि किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, उनकी मेहनत पर ही अन्नदाता का नाम है, और सरकार का यह दायित्व है कि उनके नुकसान की भरपाई तत्काल की जाए।

उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें, सपा उनके साथ खड़ी है और हर स्तर पर न्याय दिलाने की कोशिश करेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *