यूक्रेन में फंसी जौनपुर की होनहार बिटिया

यूक्रेन में फंसी जौनपुर की होनहार बिटिया

PPN NEWS

यूक्रेन में फंसी जौनपुर की होनहार बिटिया


खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी डाक्टर गजेंद्र पांडेय की पुत्री गरिमा पांडेय यूक्रेन के डेनिप्रो शहर में फंसी हुई हैं। शाहापुर निवासी डाक्टर गजेंद्र पांडेय की पुत्री गरिमा पांडेय यूक्रेन के डेनिप्रो यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। यूक्रेन पर हमले की खबर से माता-पिता समेत अन्य परिजन चिंतित हो गए हैं। हर समय उसके कुशल क्षेम के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं 


पिता गजेंद्र पांडेय ने भारत सरकार से बेटी समेत अन्य भारतीय क्षेत्रों को सुरक्षित लाने की मांग की है। कहा कि यूक्रेन में हालात बिगड़ने से पहले ही वह बेटी को वापस लाने की जुगत में जुट गए थे। गरिमा की सकुशल फ्लाइट से वापसी के लिए उन्होंने 35000 रुपये भी यूक्रेन भेज दिया था


गरिमा को तीन मार्च को यूक्रेन के ओडेसा से वाया दोहा कतर होते हुए दिल्ली वापसी की फ्लाइट का टिकट भी मिल गया था, लेकिन आज जब बात हुई तो पता चला कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। इस कारण ज्यादातर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। कुछ छात्रों को एयरपोर्ट से भी लौटा दिया गया है 


गरिमा ने बताया कि हमें अपने कमरे में ही रहने और दूतावास से संपर्क में रहने को कहा गया है। बताया कि यहां एटीएम और खाने-पीने की सामग्री की दुकानों पर मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *