तिलक समारोह में मारपीट करने वाले गुज्जर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

तिलक समारोह में मारपीट करने वाले गुज्जर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

तिलक समारोह में मारपीट करने वाले गुज्जर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज‌ कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में दिलीप चौरसिया के बेटे प्रांशू के तिलक समारोह में डांस के दौरान रोहित के अभद्रता करने पर हिमांशु समेत परिजनो ने उसे टोक दिया था जिसके बाद नाराज रोहित ने गुज्जर गैंग के साथियो को फोन कर दिया था कुछ ही देर में गैंग के दो दर्जन से अधिक युवको ने बाइको से मौके पर पहुंचकर हिमांशु समेत उसके परिजनो व रिश्तेदारो की जमकर पिटाई के साथ दो वाहनो में तोड़फोड़ की थी।पीड़ित दिलीप चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया घटना के बाद से फरार आरोपियो की तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार को दो आरोपी रोहित निवासी बैरीसालपुर व शिवसागर निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही फरार अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।वही गुज्जर गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *