प्राथमिक विद्यालय सुदौली मे शिक्षकों व बच्चों द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2022 13:08
- 1247

PPN NEWS
प्राथमिक विद्यालय सुदौली मे शिक्षकों व बच्चों द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत बछरावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुदौली में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनिल कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर पचास पौधों का रोपण किया।
वृक्षारोपण की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनिल कुमार के हाथों कराई गई। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय परिसर में 50 से अधिक आम, अमरूद, नींबू, करौंदा समेत कई अन्य फलदार पौधों का रोपड़ किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सुदौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के साथ शिक्षक अमित कुमार, रुद्र यादव शिक्षिकाएं ज्योति माली, अर्चना श्रीवास्तव, हर्षिता सक्सेना, छाया यादव, संतोषी देवी, नोडल राज, लक्ष्मी वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शिव प्यारी विमला यादव व कर्मचारी समेत विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थिति रहे।
Comments