दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 22 November, 2021 19:18
- 873

PPN NEWS
प्रतापगढ
22.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण आज जनपद के अफीम कोठी सभागार में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल प्रभारी प्रशिक्षण ईशा प्रिया ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर इस प्रशिक्षण को अच्छी तरह प्राप्त करें ताकि आने वाले समय में जनपद के सभी मतदान कार्मिकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर सके, जितना अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें उतना ही अच्छा परिणाम आप मतदान कार्मिकों को देगें।
उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण सम्बन्धित प्रश्न भी किये जिसका समुचित जवाब मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण के विशेष टिप्स दिये।
इस अवसर पर सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ0 मोहम्मद अनीस ने सामान्य प्रशिक्षण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जैसे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारियों के कार्य को विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण के विशेष पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार ओझा ने टेण्डर वोट एवं चैलेंज वोट के बारे में जानकारी दी।
ईवीएम के सुपर मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह एवं अशोक कुमार शुक्ला ने ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन करके दिखाया और विस्तार पूर्वक उसके बारे में समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह सहित डाक्टर विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य व प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments