बीएससी के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
- Posted By: Surendra Kumar 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 11 November, 2022 14:46
- 1519
 
 
                                                            बीएससी के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गौरा गांव के समीप कनकहा गांव निवासी 22 वर्षीय बीएससी के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
घटना बुधवार की शाम 4:00 बजे की है। गौरा कॉलोनी के समीप गौरा गांव जाने वाले रास्ते पर रेलवे ट्रैक के समीप काफी देर से खड़े एक युवक ने ट्रेन के आते ही उसके सामने अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई गई। रेलवे विभाग द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने युवक की युवक की पहचान कनकहा गांव के रहने वाले आकाश पाल पुत्र कपिल के रूप में की। युवक बीएससी का छात्र था। पुलिस के मुताबिक युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी अभी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments