ट्रक और विटारा कार में हुई जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना की चपेट में आया साइकिल सवार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 December, 2025 20:03
- 64

बीबीडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-कार की टक्कर में 10वीं के छात्र की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक, दो कॉलेज छात्रों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल; इलाज के दौरान 15 वर्षीय छात्र शनि की मृत्यु।
बीबीडी सोमवार को बीबीडी थाना क्षेत्र में जुग्गौर रेगुलेटर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक 10वीं कक्षा के छात्र की मृत्यु हो गई।
शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जुग्गौर रेगुलेटर के पास एक ट्रक और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचा।
पुलिस ने देखा कि एक न्यू ट्रक चेचिस और एक विटारा कार (सं. UP32QX4176) के बीच भीषण टक्कर हुई थी। इस दुर्घटना की चपेट में सामने से आ रहा साइकिल सवार शनि (उम्र करीब 15 वर्ष, निवासी मेहौरा) भी आ गया, जो सरकारी स्कूल जुग्गौर में 10वीं कक्षा का छात्र था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक राकेश (पुत्र रामसागर, निवासी बहरौली, बाराबंकी), कार सवार लॉ कॉलेज गोयल का छात्र सचिन (पुत्र सुशील यादव, उम्र करीब 20 वर्ष), और इंजीनियरिंग कॉलेज गोयल का छात्र आनंद (पुत्र पप्पू यादव, उम्र करीब 21 वर्ष) शामिल थे। साइकिल सवार छात्र शनि भी गंभीर रूप से घायल हुआ था।
सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई, जो अस्पताल पहुँच गए हैं। हालांकि, दुर्भाग्यवश साइकिल सवार शनि पुत्र बीरेन्द्र कन्नौजिया की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
Comments